उमरलाई में बनेगा भव्य श्री राम सर्कल :- महंत रामानंद जी

रिपोर्टर- विरमदेव देवासी किटनोद
बालोतरा
बालोतरा निकटवर्ती उमरलाई गांव में भगवान श्री राम मंदिर के शिलान्यास महापर्व पर उमरलाई के हनुमान जी मन्दिर के पास उमरलाई महंत रामानंद सरस्वती के सानिध्य में युवाओ ने उमरलाई के मुख्य बस स्टैंड का नाम श्री राम बस स्टेंड व श्री राम सर्कल का नामकरण कर जयकारों के साथ स्थापना की।
नरपतसिंह उमरलाई ने बताया कि मर्यादापुरूषोत्तम भगवान राम हम सब के पूजनीय है भगवान श्री राम के जीवन से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए।
उमरलाई महंत रामानंद सरस्वती ने कहा कि हजारों वर्षों के बाद श्री राम मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया गया है
श्री राम मंदिर शिलान्यास पर हर हिंदुस्तानी को गौरवान्वित महसूस करना चाहिए।
इस खुशी में उमरलाई में भगवान श्री राम का भव्य सर्कल बनाएंगे।
इस दौरान महंत शिष्य सोमतानंद सरस्वती, Ex फोजी विजयसिंह भाटी, बाबूराम पालीवाल, केवलराम प्रजापत, डुंगरसिह रुदवा, श्रवणदास संत, हुकमसिंह राजपुरोहित, चंद्राराम प्रजापत, नरपतसिंह श्री गोंड़, आम्बाराम देवासी, सुरेश मेघवाल, धूड़ाराम भील सहित सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।