किटनोद में हल्की बूंदाबांदी व आसपास क्षेत्रों में झमाझम बारिश

रिपोर्ट- विरमदेव देवासी
किटनोद।
गांव व क्षेत्र में गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी के बरसात हुई। दिनभर उमस के बाद बारिश जारी हुई। बारिश से छोटे बड़े गड्ढो में पानी ही पानी हो गया। निचले इलाकों में पानी भर गया और कई सड़कों पर पानी जमा हो गया। बारिश के साथ ही मौसम में ठंडक घुलने से मौसम सुहाना हो गया। सुबह एकबारगी साढ़े 10 से 11 बजे के बीच हल्की बूंदाबांदी हुई। लोगों को उम्मीद जगी कि शायद अभी झमाझम होगी मगर बूंदाबांदी के बाद मौसम साफ हो गया और धूप भी निकल आई। इससे लोगों को निराशा हाथ लगी। बूंदाबांदी बारिश का दौर शुरू होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए तो कई लोग घरों की छत्तों पर चढ़ गए। उधर युवा बाइक लेकर गांव की सड़कों पर निकल चले। इधर कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली।किटनोद के आसपास बिठुजा,सराणा, जानियाणा, आसोतरा आदि गांवों में गुरुवार को दिनभर तेज धूप के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर के समय तेज हवाएं चलने से गर्मी से राहत के साथ बारिश भी हुई।