कोराना काल में समन्वय स्थापित कर कर दिलाया युवाओं को अल्पकालीन रोजगार

ऩेहरू युवा केन्द्र बाडमेर कोराना काल मे इससे निपटने के लगातार प्रयास कर रहा है,इस कड़ी मे जिला युवा समन्वयक सचिन पाटोदिया स्थानीय एनजीओ व सरकारी संगठन से समन्वय स्थापित करके युवाओं को आगे बढने के अवसर व मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं इस पर जिला युवा समन्वय व पंचायत समिति एनवाईसी जेठुसिह रानीगाव ने करीब 20 युवाओं को अल्पकालीन रोजगार दिलाया एनवाईसी ने बताया की इसके साथ प्रवासी मजदूरों का राज कोशल वेब पे पंजीकरण कर रोजगार से जोड़ने के प्रयास कर रहे हैं साथ ही युवा कल्बो को सक्रिय कर पंजीकरण पर जोर दिया जा रहा है इसी साथ फिट इंडिया हिट इंडिया पर जोर दिया गया आप ने बताया की जिला स्तर पर युवाओं के मार्गदर्शन के लिए केन्द्र हमेशा तत्पर हैं आप के अनुसार जिस प्रकार कोराना ने आर्थिक सामाजिक विकास पर चोट की इसस बहार निकलने मे युवा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं साथ ही सीडगीग रन कार्यक्रम पुरे जिले में चालु है इसके साथ राजस्थान आजीविका परियोजना जेसे कार्यक्रम मे युवाओं को जोड़ कर कौशल ओर स्वरोजगार पर विशेष बल दिया जा रहा है केन्द्र से हजारों स्वयंसेवक जुडे हुए हैं जो समाज विकास के कार्य मे निःस्वार्थ भाव से सहयोग कर रहे हैं जो खुद प्रशिक्षण कार्यक्रम पाकर दुसरो का सहयोग कर है इस सम्बध में केन्द्र अलग अलग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा व योग्यता रखने वाले युवाओं को जोड़ने कर रोजगार एवं सामाजिक सहयोग मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा एनवाईसी ने अनुसार केन्द्र को कोराना काल मे किये जा रहे के कार्य को राज्य स्तर पर माननीय मुख्य मंत्री महोदय व माननीय राज्य पाल द्वारा सराहना पत्र मिल चुका है इस प्रकार कोराना काल से निपटने युवाओं को मार्गदर्शन करने मे केन्द्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है साथ ही हाल ही में भारत सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग मे आपदा मित्र स्वयंसेवक के रुप मे प्राप्त अवसर मे जिले के 80 कुशल व प्रतिभा वाना स्वयंसेवक युवाओं का नाम विभाग को भेजा जो प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी सेवाएँ देगे इस प्रकार की विभिन्न योजनाओं से युवाओं को जोड़ कर उनको समाज एवं राष्ट्र निर्माण से युवाओं को जोड़ने के प्रयास केन्द्र द्वारा किये जा रहे हैं इस मे जिला ब समन्वय के साथ एनवाईसी पुरा प्रयास कर रहे है.