गाँव के विकास में कोई कमी नही रखी जायेगी:मीरा

बाड़मेर ग्राम पंचायत गादान के निर्विरोध निर्वाचित सरपंच मीरा देवी ने शनिवार को ग्राम पंचायत गादान के सरपंच पद का कार्यभार ग्रहण किया।पदभार ग्रहण के समय सरपंच का ग्रामवासियो ने ग्राम पंचायत कार्यालय में पहली बार सरपंच बनकर आने पर सभी ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।सरपंच मीरा देवी ने कार्यभार के द्वारा दौरान सभी गादान वासियो द्वारा दिये गये अपार समर्थन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सबका साथ,सबका विकास के साथ गाँव का विकास किया जाएगा।आम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुचे।ग्राम पंचायत के माध्यम से कोइ कमी गाँव के विकास में नही रखेगे।गाँव के विकास के बारे में मिलजुल कर साथ देने का वादा किया।इस दौरान उप सरपंच केकु देवी ने ग्रामवासियो का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, ग्राम सेवक लीलमाराम,वार्ड पंच केकैई कंवर, मेहरसिंह,नरसिंगाराम,सम्पतसिंह,मोहनसिंह भंवरिया,हरलालसिंह,जैसाराम,मोतीराम बेनीवाल,किशोरसिंह सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।