भजन संध्या के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन, सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे

किटनोद ग्राम पंचायत में सोनगरा मामाजी मंदिर में भजन संध्या व कार्यक्रम आयोजित
संत श्री पदमाराम जी के साथ केन्द्रीय मंत्री कैलाश जी चौधरी
बालोतरा/विरमदेव देवासी
संत श्री पदमाराम जी महाराज के सानिध्य में किटनोद ग्राम पंचायत के वेरा दूदिया पर सोनगरा मामाजी के प्रागंण में भागवत प्रचार सेवा समिति के सानिध्य में सात दिवसीय चल रही श्रीमद् भागवत कथा संपन्न हुई।
एक शाम मामाजी के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ।इस मौक़े पर केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए दो गज दूरी व मास्क जरूरी है।
जब कोरोना वेक्सिन नहीं आती है तब तक मास्क ही वेक्सिन है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की है। किसान जागरूक होकर इसका फायदा उठाएं। भगवती बाई मठाधीश सेंडा, पूर्व राज्यमंत्री व पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी, किटनोद सरपंच, बिठुजा सरपंच, सराणा सरपंच, कानाना सरपंच, कुंपावास सरपंच, पारलु सरपंच एवं सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।